सिम बंद होने का ना ले रिस्क ये करे सस्ते रीचार्ज
Jio vs Airtel vs Vi Recharge Plans: जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया तीनों कंपनियों के प्री-पेड प्लान दिसंबर 2021 से काफी ज्यादे महंगे हो गए हैं. जिसके बाद recharge कराने में लोगों को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. moreover आप में से कई लोग ऐसे भी होंगे जो केवल अपने number को चालू रखने के लिए रिचार्ज कराना चाहते हैं, But सही प्लान की जानकारी ना होने की reason से परेशानी होती है.
Airtel, Jio and Vodaphone, idea तीनों कंपनियों के प्री-पेड प्लान December 2021 से काफी ज्यादे महंगे हो गए जियो और एयरटेल, आइडिया वोडाफोन तीनों कंपनियों के पास कुछ ऐसे plan है. जिनमें डाटा तो कम मिलता है But लंबी वैधता के साथ Unlimited Calling मिलती है. Jio ने तो अपने ऐसे प्लान को hiding ही रख दिया है. जियो के पास इस तरह के तीन प्लान हैं जो किसी भी थर्ड पार्टी रिचार्ज प्लेटफॉर्म पर नहीं दिखते हैं. आज हम आपको तीनों Company के कुछ ऐसे प्लान के बारे में बताएंगे. जो सायद आपलोगो को नहीं पता होगा.
I.जियो के प्लान(Jio plans)
दोस्तों हम बता दे की जियो के पास Three ऐसे प्लान हैं जिनसे आप कम पैसे में recharge कराकर लंबी वैधता हासिल कर सकते हैं. जियो के पास एक 155 रुपये का वैधता प्लान है जिसमें 28 दिनों की प्लान मिलती है. इस प्लान में मात्र 2 जीबी डाटा मिलता है. Moreover इसमें Unlimited Calling मिलती है। इसमें 300 SMS भी भेजने की सुविधा परवाइड की जाती है.
जियो के पास दूसरा प्लान 395 रुपये का है जिसमें 84 दिनों की वैधता प्लान मिलती है. जियो के इस प्लान में पुरे 6 जीबी डाटा मिलता है. अच्छे से देखें तो यदि आप कम कीमत में लंबी वैधता वाला recharge चाहते हैं तो यह आपके लिए Best है.इसमें भी आपको Unlimited Calling के साथ 1000 मैसेज send करने की सुविधा भी मिलती है. जियो के पास एक 1,559 रुपये का वैधता प्लान है जिसमें 336 दिनों की वैधता मिलती है. जिसमे कुल 24 जीबी डाटा मिलता है.और moreover 3,600 मैसेज send करने की सुविधा भी दी जाती हैं.
II. एयरटेल का लंबी वैधता वाला प्लान (Airtel long validity plan)
एयरटेल के पास 99 रुपये का एक वैधता प्लान है जिसमें 99 रुपये का टॉकटाइम मिलता है. इस प्लान में 200MB डाटा मिलता है और इसकी वैधता प्लान 28 दिनों की होती है. यदि आपको सिर्फ कॉलिंग का ही आवश्यकता है तो यह रिचार्ज आप के लिए बेस्ट है.
III. आइडिया वोडाफोन का लंबी वैधता वाला प्लान(Idea Vodafone long validity plan)
वोडाफोन आइडिया के पास भी 99 रुपये का एक प्लान है जिसमें 99 रुपये का टॉकटाइम मिलता है। इस प्लान में 200एमबी डाटा मिलता है और इसकी वैधता 28 दिनों की है। यदि आपको सिर्फ कॉलिंग चाहिए तो यह रिचार्ज बेस्ट है। Moreover एक प्लान 79 रुपये का है जिसमें 64 रुपये का टॉकटाइम मिलता है। इसमें भी 200एमबी डाटा मिलता है।
World’s Best School Management System